दांत दर्द का इलाज( तुरंत

दांत दर्द का इलाज( तुरंत
दांत दर्द का इलाज तुरंत

दांत दर्द का इलाज( तुरंत,, हेलो दोस्तो  स्वागत है आपका मेरे इस पोस्ट में,, आज मैं आपको इस पोस्ट में दांत दर्द के कुछ घरेलू नुस्खे बताऊंगा जिसके द्वारा अपने दांत के दर्द को तुरंत ठीक कर सकते हैं,, मेरे दोस्तों कभी-कभी होता है क्या आपको अचानक दांत में बहुत तेज दर्द होने लगता है,, इतना तेज होने लगता है कि आप डॉक्टर के पास जाने तक का वेट नहीं कर सकते तो उसी स्थिति के लिए मैं आपको आज ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसको अपनाकर आप तुरंत मिनटों में उस दांत दर्द को आराम कर सकते हैं ठीक कर सकते हैं,, और फिर एक बार आपका दांत का दर्द ठीक हो जाए उसके बाद आप जाकर डॉक्टर को दिखाएं,,, और याद रखना  कितनी भी गंभीर दर्द कैसा भी दर्द हो मैं जो आपको उपाय बताऊंगा वह आपके दांत के दर्द को तुरंत मिनटों में आराम कर देगा गायब कर देगा, और दोस्तों आप यह मत सोचना कि इससे आपकी दांत दर्द की  खत्म हो जाएगी बस इससे आपका दांत का दर्द ठीक हो जाएगा अगर वह खूब तेज दर्द हो रहा है तो,,, अचानक दांत का दर्द क्यों होने लगता है जिसे हम सहन नहीं कर पाते,, और चाहते हैं कि काश कोई ऐसा उपाय मिल जाए जिससे यह दांत का दर्द तुरंत ठीक हो जाए,, आज मैं आपको ऐसा ही उपाय बताने वाला हु ,,पर उससे पहले जानेंगे दांत दर्द के लक्षण और कारण के

दांत दर्द होने के क्या कारण है.??

 दोस्तों दांत दर्द होने के अनेक कारण हो सकते हैं, इसमें कुछ प्रमुख कारण  मैं आपको बताऊंगा, लेकिन  अक्सर आपका दांत दर्द अचानक इसलिए करता है, जब आपके दांत की नसें खराब हो,, और आपके दांत में सड़न हो, और जब आपके दांतों में सड़न और जब आपके दांतों की नसें खराब होती हैं और उसके बावजूद आप कोई ठंडा चीज जैसे दही वगैरह कुछ भी या ठंडा पानी पी लेते हैं, वह आपके दांतों में लगने के कारण आपका दांत दर्द अचानक शुरू हो जाता है, एक कहानी यह भी है कि जब आपका दांत सडन के मारे खाए हुए होते हैं मतलब खोखले होते हैं,, और आप कोई मीठा चीज खाते हैं जैसे कोई भी मीठा चीज मिठाई तो वह आपके दांत में जाकर जब फसता है, तब भी आपके दांत का दर्द अचानक  होने लगता है, 1 कारण यह भी है यदि आपको कोई दांत की बीमारी जैसे मसूड़ों में सूजन दांतो का खराब होना जैसे कीड़े लगना होता है तो आपका दांत का दर्द कभी भी शुरू हो सकता है यदि आप इसका इलाज नहीं करते

दांत दर्द के लक्षण

दोस्तों मुझे आपको लक्षण बताने की तो जरूरत है नहीं, परंतु फिर भी मैं बता देता हूं लक्षण सिंपल  यही होता है,
जब आप कोई ठंडा पानी पीते हैं या फिर कोई चंडी चीज खाते हैं  कोई मीठी चीज खाते हैं,, तो  आपके दांत एकदम  कनकना  जाते हैं, और उसके तुरंत बाद दर्द शुरू हो जाता है दांतों में, आपको ऐसा लगा जैसे आपके दांत में कोई छोटी छोटी सुई या चुबो  रहा है, सिर्फ एक  दांत की वजह से आपका पूरा गाल दर्द करने लगा पूरे दांत दर्द करने लेंगेंगे आपके दांतों के जबड़े और मसूड़ों दोनों में दर्द होने लगता है,, दोस्तों इसे तो मैं लिखकर बयां नहीं कर सकता जिसको होता है उसी को पता होता है कि कैसा लगता है. भैया हमने जान लिया कारण और लक्षण अब हम सीधा आएंगे उनके उपाय के ऊपर क्योंकि मुझे पता है यह पोस्ट जो भी पड़ेगा उसके दांत में दर्द होगा इसलिए बोल से ज्यादा लंबा नहीं करूंगा इसीलिए  चलते हैं  इन के उपाय के ऊपर बात करते हैं दांत दर्द का इलाज( तुरंत.


दांत दर्द का इलाज( तुरंत( दोस्तों मैं आपको पांच ऐसे उपाय बताऊंगा कि इस उपाय से आप का अचानक उखड़ा हुआ दांत का दर्द अचानक ठीक भी हो जाएगा, देखते हैं कौन  से ऐसे उपाय हैं.

1)लोंग के द्वारा

 आप अपने अचानक उखड़े दांत दर्द को लोंग की सहायता से शांत कर सकते हैं, बस आपको करना यह की
5,  6 लोंग लेना है, और उसे कहीं पर किसी चीज पर कूट लेना है कूटने का मतलब आपको उसे बिल्कुल चुरा बना लेना है, उसके बाद आपको एक चुटकी में वे पिसा हुआ मतलब कुटा हुआ लोंग लेना है, फिर आपको इस लोंग को उस दांत के ऊपर रखना है जो दांत आपका दर्द कर रहा है, रख के दवा लेना है जोर से और मुंह बंद कर लेना है, और आपको यह तब तक रखना है जब तक आपका दांत  दर्द ठीक ना हो जाए मुंह में रखने के बाद इसके अंदर से जो रस निकलेगा  उसे आप को  थूकना नहीं है, अंदर घटक जाना है, बस आप ऐसा करिए आपका दांत का दर्द चुटकी में गायब हो जाएगा.

दांत दर्द का इलाज 

2) तुलसी के पत्तों द्वारा

इस उपाय में आपको यह करना है कि आपको कुछ तुलसी के पत्ते लेने हैं जैसे 5,10 तुलसी के पत्ते लेने है, उसके बाद आपको इन पत्तों को निचोड़ कर इनका रस निकाल लेना है, और फिर उस रस अपनी उस दांत पर डालना है  जो दांत  आपका दर्द कर रहा है, और फिर मुंह बंद कर लेना है, और 20 मिनट तक आपको मुंह बंद रखना है, और मुंह से थूक नहीं फेंकना है, यह उपाय भी आपके दांत दर्द को चुटकियों में दूर कर देगा, देखते हैं अगला उपाय कौन सा है.

दांत दर्द का इलाज 

  3)ठंडे तेल के द्वारा

दोस्तों  इस उपाय  में ठंडे तेल से मेरा मतलब, दोस्तों ठंडा तेल आप जानते होंगे वह जो सिर दर्द होने पर लगाते हैं,
इनमें से दो   ठंडे तेल का नाम बताता हूं, एक नवरत्न, हिमगंगे दोस्तों यह ठंडा तेल जिसका आप  प्रयोग कर सकते हैं,
आपको करना है कि थोड़ी सी साफ रुई ले इस रुई को ठंडे तेल से पूरा भीगा ठंडे तेल मे पूरा डुबो के अपने उस दांत पर रखें जो दांत आप का दर्द कर रहा है, और फिर दूसरे दांत की सहायता से   इस रुई को दर्द होने वाले दांत के ऊपर  दबा दे और तब तक ना हटाए  जब तक आपका दांत का दर्द ठीक ना हो जाए, इस उपाय से आपका दांत का दर्द सेकंड में गायब हो जाएगा, चलते अगले उपाय की ओर.

दांत दर्द का इलाज 

4)काली मिर्च के द्वारा

दोस्तों जैसे मैंने लॉन्ग का बताया था वैसे आपको काली मिर्च के साथ भी करना है, आपको पहले इसको चुरा बना लेना है मतलब पाउडर बना लेना है, उसके बाद आपको इस पाउडर को एक चुटकी में भरकर अपने उस दांत के ऊपर रखना है जो दांत दर्द कर रहा है, तब तक रखें जब तक दांत का दर्द ठीक हो जाए, यह भी एक कारण और उपाय आपके दांत के दर्द को ठीक करने की. अब चलते हैं आखिरी उपाय की ओर.

दांत दर्द का इलाज 


5)गरम पानी और नमक के द्वारा

5वे उपाय आपको यह करना है, आपको थोड़ा गुनगुना पानी लेना है, पानी हल्का गर्म ही ले ज्यादा गर्म ना ले आपके दांतों में लगेगा उसके बाद इसमें हल्का नमक डालें फिर इससे कुल्ला करें दांत का दर्द आराम हो जाएगा,

दोस्तों यह थे कुछ साधारण से उपाय जिनका का प्रयोग अपने दांत को इंसटैंट कम करने में कर सकते हैं, इन उपाय से आपका दांत का दर्द तुरंत आराम हो जाएगा,  परंतु आप लोग यह मत सोचना कि यह हमेशा के लिए ठीक हो जाएगा.

अब हम बात करेंगे अपने दांतों  का ख्याल कैसे रखें

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके दांत में कभी दर्द और आपके दांत में कभी सरण ना हो ना हो तो उसके लिए आपको अपने दांतो का बहुत अच्छे से ख्याल रखना पड़ेगा उसके लिए आपको  नियमों का पालन करना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं, आपको रोज मुंह धोना है वह भी दो बार एक बार सुबह और एक बार रात के खाने के बाद,,,
अपने  दांतों में फंसे  खाने के कण  को साफ करना है, एक दांत साफ करने का धागा आता है आपको मालूम होगा उसी धागे से आपको नित दिन आपने दांत साफ करने हैं,, कोई भी मीठा चीज खाने के बाद आपको अपने दांत तुरंत गर्म पानी से धोने हैं मतलब आपको गर्म पानी से कुल्ला करना है, इससे आपके दांत में फंसे हुए खाने के अंश निकल जाएंगे जिससे आपके दांतों में सड़न नहीं होगी,,, आपको एक अच्छे टूथपेस्ट से अपने दांत दिन में दो बार धोने हैं, जो आपके दांतो को सड़न से बचाएगा.



important point 

दोस्तों एक बात का खास ख्याल रखें इनमें से कोई भी उपाय करने के बाद आपको ठंडा पानी नहीं पीना है या फिर कोई ठंडी और मीठी चीज नहीं खानी है, नहीं तो इसका परिणाम यह होगा कि आपका दांत का दर्द फिर शुरू हो जाएगा, इसीलिए मेरे इस बात का खास ख्याल रखें.

धन्यवाद.
आपका शुभचिंतक.



दोस्तों इस पोस्ट ने बताया है दांत दर्द का इलाज( तुरंत



2 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने