facial steps in hindi

facial steps in hindi
facial steps in hindi

(fecial-steps-in-hinhi)हेलो दोस्तो स्वागत है आपका फिर से  मेरे पोस्ट में आज इस पोस्ट मे हम  बात करेगे कि हम किस प्रकार घर बैठे फेशियल कर सकते हैं किस प्रकार आप सिर्फ घर बैठे अपने चेहरे को बिल्कुल दूध जैसा चमका लेंगे   ,  समझ लीजिए आप घर बैठे होममेड फेशियल करने वाले जो बिल्कुल आपको  सलोन  जैसा चमक देगा   तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैं इस पोस्ट में आपको step2step बताऊंगा कि आपको क्या-क्या करना है जिससे आप घर बैठे फेशियल सीख जाएंगे अपने चेहरे को चमका पाएंगे तो चलिए पढ़ते हैं,Fecial-steps-in-hindi.  और हां दोस्तों यह लड़के और लड़कियां दोनों के लिए है.Fecial-steps-in-hindi

salon fecialक्या है)तो जब आप किसी सलून  या ब्यूटी पार्लर में अपना फेशियल करवाने जाते हैं फेस मसाज करवाने जाते हैं,  तो आपसे भर के पैसा लेते हैं, दूसरी बात आपका समय जाया करते हैं, और तीसरी  आप के चेहरे पर इतने सारे इनग्रेडिएंट्स अनेक प्रकार की क्रीम या , पाउडर वगैरह वगैरह का इस्तेमाल करते हैं, और यह आप के चेहरे पर इंफेक्शन  फैला सकता है, दोस्तों यह सब आपके चेहरे के लिए ठीक नहीं है, और आपके पैसों की बर्बादी है, जब आप घर बैठे ही अपना फेशियल कर सकते हैं वह भी सस्ते और कम समय में तो बाहर पैसे फेंकने क्यों जाना अपने चेहरे को खराब क्यों करना  घर बैठे ही एकदम सुरक्षित फेशियल करें जो आपके चेहरे को भी कोई हानि नहीं पहुंचाएगा और आपके पैसे भी  उतने खर्च नहीं होंगे जितने  आप बाहर सलोन में जाके उड़ा देते हैं. आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे आप किस प्रकार घर बैठे सुरक्षित और असरदार  फेशियल कर सकते हैं जो आपके चेहरे को तो  चमकाए गा ही ,  वह भी बिना आपके चेहरे को कोई नुकसान पहुंचाएं चलिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं,
Fecial-steps-in-hindi

इसके लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो आपको घर बैठे फेशियल करने के लिए चाहिए,

1(scrub) दोस्तों पहले स्क्रब दोस्तों यदि  आप किसी स्क्रब  का इस्तेमाल करते हैं रेगुलर तब इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यदि आप इसका इस्तेमाल नहीं करते तो आपको स्क्रब खरीदना पड़ेगा क्योंकि इस स्क्रब से आपको अपने चेहरे पर मास्क बनाना है, यदि आपके पास स्क्रब नहीं है और आप इसका इस्तेमाल नहीं करते तो आपको एक स्क्रब खरीदना पड़ेगा यदि आपको नहीं पता की  कौन सा स्क्रब खरीदना चाहिए तो मैं आपकोsujjes  करूंगा अगर आप एक लड़की है तो आपको Himalaya  का कोई स्क्रब लेना चाहिएHimalaya हिमालय बहुत ही अच्छी कंपनी है इसके प्रोडक्ट बहुत अच्छे होते और भरोसेमंद होते हैं यदि आप एक  लड़की हैं तो आपको कोई हिमालय का स्क्रब लेना है,और यदि आप एक लड़के हैं तो आपकोeveryuth नाम का एक फेस स्क्रब आता है वह इस्तेमाल करना है  जोकि एक अच्छा प्रोडक्ट है, इसके बाद आपको जरूरत पड़ेगी एक फेस वॉश की,

2(face wash )इसके बाद आपको जरूरत पड़ेगी फेस वॉश यदि आप कोई रेगुलर फेस वॉश  यूज करते हैं तो आप उस फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,  और यदि कोई फेसवास यूज़ नहीं करते तो आपको एक फेस वॉश लेना पड़ेगा मैं आपकोsujjes करूंगा यदि आप लड़के हैं, तो आपNivea men's फेस वॉश लै यदि आप एक लड़की हैंतो आपHimalaya का फेस वाश खरीदें जो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा,अब आपको जरूरत पड़ेगी एक,

3(Face cream ) मेरे प्यारे भाइयों और बहनों अब आपको  जो चीज चाहिए वह है फेस क्रीम आप फेस क्रीम उसी कंपनी का इस्तेमाल करें जिसका अपने फेस वाश यूज किया है जैसा कि लड़कियों को मैंने बताया था कि आप हिमालय का कोई फेस वॉश यूज करें तो यदि आप हिमालया का कोई फेस वॉश लेंगे तो आप फेस क्रीम भी हिमालया का ही लीजिएगा,यही लड़कों के लिए यदि आप ने फेस वॉश निव्या का का इस्तेमाल में लिया है तो आपको फेस क्रीम भी निव्या का ही लेना है अन्य किसी कंपनी का नहीं इन्हीं तीन  चीजों की आपको जरूरत थी चलिए आप जानते हैं कि फेशियल किस प्रकार करा जाए Fecial-steps-in-hindi.

1)step) जो पहला स्टेप है आपको उसमें गर्म पानी का भाप लेना है अपने चेहरे के ऊपर,  मतलब आपको करना है कि
आप को किसी बर्तन में गर्म पानी करना है, फिर अपने सर पर कपड़ा लेकर आपको उस बर्तन के ऊपर अपना चेहरा रखना है जिसे गर्म पानी का भाप सीधे आपके चेहरे पर पड़े ऐसा आपको  तब तक है करना है जब तक आपका चेहरा पूरा भाप से भीग जाए आप को कम से कम 20 मिनट तक  भाप लेनी है, अब आता है दूसराstep

2)step) पूरे 20 मिनट तक भाप ले लेने के बाद आपको अपने पूरे चेहरे पर स्क्रब का मास्क बनाना है,  मास्क बनाने के बाद इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें जब तक यह सूख ना जाए आपको इसे चेहरे पर लगा छोड़ देना है आधे घंटे के लिए आधे घंटे बाद यह सूख जाएगा , यह जब तक सूखे तब तक नहीं हटाना है, आधे घंटे बाद ही हटाना है, बढ़ते हैं तीसरेstep की ओर.

3)step) 3 स्टेप में आपको करना है कि आपने जो स्क्रब का फेस मास्क लगाया था उसे हल्के गर्म पानी से बिल्कुल हल्के हल्के हाथों से मलमल के छुड़ाना है  इसके लिए आप हल्का गर्म पानी इस्तेमाल करें ध्यान दे बिल्कुल हल्के हल्के हाथों से रगड़ के छुड़ाना है और पानी से धोना है  छुड़ाना है  ताकत से नहीं  छुड़ाना है एकदम हल्के हाथों से छुड़ाना है.
छुड़ाने के बाद आपको फेस वॉश लेना है, फेस वॉश थोड़ा ज्यादा ले  अब आपको फेस वॉश  से अपना चेहरा साफ करना है, चेहरे के कोने कोने तक आपको फेस वॉश लगाना है, अपने नाकों के दोनों तरफ आंखों के ऊपर कान के पीछे हर जगह आप कम से कम 10 मिनट तक फेस वॉश से अपने चेहरे को हल्के हल्के हाथों से रगड़ना 10 मिनट  साफ करने  के बाद आपको गर्म पानी से चेहरा धो लेना है जो बिल्कुल हल्का गर्म पानी हो उसके बाद किसी सॉफ्ट कपड़े से चेहरे को बिल्कुल हल्के से पोछना  है, इसके बाद आता है step. 4


4)step) चेहरे को पोछने के 5 मिनट के बाद आपको फेस क्रीम लेनी है, फेस क्रीम ज्यादा न लगाएं हल्का लगाएं फेस क्रीम हाथों से लगाकर अपने चेहरे पर ना लगाएं पहले अपने चेहरे पर फेस क्रीम लगा ले उसके बाद दोनों हाथों से चेहरे पर फेस क्रीम मल्ले मतलब मिला ले एकदम  नाक के दोनों तरफ और आंखों के ऊपर मतलब पूरे चेहरे पर,
इन  चारों स्टेप के करने के आधे घंटे के बाद आप देखेंगे कि आपका चेहरा  उतना हीglow   करेगा जितना ग्लो तब करता है जब आप सैलून  या ब्यूटी पार्लर से फेशियल कराते है  उतना ही चमकेगा जितना तब चमकता है,

 तो यहीं थे वह 4 स्टेप जिसको अप्लाई करने के बाद  आप घर बैठे अपने चेहरे का फेशियल कर सकते हैं, जो कि बिल्कुल सुरक्षित है और आपको पार्लर  के फेशियल जैसाglow देती है बस आप मेरे इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स का ठीक ढंग से फॉलो करें,

धन्यवाद,
आपका शुभचिंतक.

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है Fecial-steps-in-hindi from home 

कैसे 1 सप्ताह में 20 किलो वजन कम करने के लिए करें उपाय

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने